नवगछिया प्रखंड के उपप्रमुख गौतम कुमार ने भागलपुर के कमीश्नर को एक आवेदन सौंपकर प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार और पंचायत समिति की योजनाओं के लंबित भुगतान को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। गौतम कुमार ने अपने आवेदन में कहा कि पिछले दो वर्षों से प्रखंड में चार महत्वपूर्ण योजनाओं का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 की योजनाओं में भुगतान किया जा चुका है।
आवेदन में आरोप लगाया गया है कि तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने इन चार योजनाओं के भुगतान का आदेश दिया था, लेकिन प्रखंड प्रमुख और पंचायत राज पदाधिकारी की मिलीभगत के कारण अब तक भुगतान लंबित है। इस स्थिति के चलते यमुनिया, ढोलबज्जा, नगरह बैंसी, पकरा पूर्वी, और तेतरी दक्षिणी पंचायतों में योजनाएं लंबित पड़ी हुई हैं।
उपप्रमुख ने आरोप लगाया कि पंचायत समिति की बैठकों के बावजूद प्रखंड प्रमुख द्वारा पंचायतों में योजनाओं को लागू करने के लिए सभी पंचायत समिति के सदस्यों की सहमति नहीं ली जाती। बिना आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा किए योजनाओं को मंजूरी दे दी जाती है।
गौतम कुमार ने यह भी कहा कि तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी बीडीओ द्वारा भी योजनाओं के संबंध में मतभेद और विरोध प्रकट किया गया है, लेकिन फिर भी भुगतान नहीं किया जा रहा है।
उपप्रमुख गौतम कुमार ने कमीश्नर से इन सभी मुद्दों की तत्काल जांच कराने और भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग की है ताकि प्रखंड में विकास कार्यों को सही ढंग से पूरा किया जा सके।