


नवगछिया : नवगछिया नगर परिषद ने दीपावली और छठ पूजा को लेकर एक महत्वपूर्ण आम सभा की बैठक का आयोजन किया। यह बैठक सभापति प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें नगर परिषद के सभी पदाधिकारी एवं पार्षद गण शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत सभी सदस्यों ने नगर परिषद नवगछिया को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की शपथ के साथ की। इस दौरान सभापति प्रीति कुमारी ने सभी से अनुरोध किया कि दीपावली के अवसर पर नगर में साफ-सफाई और उचित लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार के समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि नगर की सुंदरता बढ़ सके।

छठ पूजा के संदर्भ में, बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी घाटों और कृत्रिम घाटों की सफाई की जाएगी। इसके साथ ही, घाटों पर बेरीकेटिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।
बैठक में मुख्य बाजार में दो स्थानों पर थैला एटीएम लगाने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिससे नागरिकों को सुविधा मिल सके। यह कदम नगर की व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद करेगा और लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा।
बैठक में उपसमाहर्ता भागलपुर सह कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद नवगछिया गरिमा लोहिया, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, और अन्य पार्षदों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

पार्षद मुन्ना भगत, नागेश्वर प्रसाद सिंह, ज्ञान सागर, अनूप भगत, विनोद सिंह, कृष्णा पासवान, स्वाति प्रिया, चंपा कुमारी, बी मजी खातून, सितारा खातून, नगमा खातून, कविता देवी, दीपक कुमार, रवि कुमार, पूनम देवी, रवि कुमार मंडल, बलराम कुमार और कई तदर्थ समिति सदस्य तथा प्रधान सहायक आलोक गुप्ता और संतोष कुमार भी इस महत्वपूर्ण बैठक में मौजूद थे।
इस बैठक का उद्देश्य नगर में सामूहिक प्रयासों के द्वारा दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर एक स्वस्थ और साफ वातावरण का निर्माण करना है, जिससे नगरवासियों को इन त्यौहारों का आनंद सही तरीके से उठाने का मौका मिले। सभी सदस्यों ने एकजुटता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया, ताकि नवगछिया को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके।

