


नवगछिया। नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नीरज बिहारी लाल को उनके सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्ण विदाई दी गई। नीरज बिहारी लाल का आज कार्यकाल का अंतिम दिन था और वह तीन साल तक नवगछिया न्यायालय में अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए।

इस अवसर पर नीरज बिहारी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि नवगछिया न्यायालय में कार्य करते हुए उन्हें सभी अधिवक्ताओं और न्यायालय कर्मियों का पूरा सहयोग मिला और इस सहयोग को वह हमेशा याद रखेंगे। वह अपने कार्यकाल के दौरान नवगछिया न्यायालय में उत्कृष्ट कार्यवाही और न्यायिक निर्णयों के लिए जाने गए।
अधिवक्ताओं ने उन्हें सम्मानित करते हुए अंग वस्त्र भेंट किया। इस मौके पर प्रमुख अधिवक्ताओं कृष्ण कुमार आजाद, रजनीश कुमार सिंह, नंदलाल यादव, रवींद्र कुमार, सुमित डिडवानिया, ललन मंडल, प्रभाष चंद्र मतवाला सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे। सभी ने उनके योगदान की सराहना की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

