नवगछिया क्रिकेट क्लब के द्वारा एक सद्भावना क्रिकेट मैच नवगछिया सिनियर टीम एवं नवगछिया जूनियर टीम के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव एवं संयोजक सह कोच घनश्याम प्रसाद में संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आर्मी के मुकेश कुमार सुमन, अनुराग साह,गौतम कुमार, योग शिक्षक धर्मचंद भगत आदि उपस्थित थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीनियर टीम ने 129 रन बनाया जवाब में जूनियर टीम 94 रन पर ऑल आउट हो गई सीनियर टीम ने 35 रन से मैच जीत लिया। कृष्ण 35 रन का योगदान देकर मैन ऑफ द मैच हुआ।
नवगछिया क्रिकेट क्लब के द्वारा सद्भावना क्रिकेट मैच आयोजित ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 2, 2024Tags: naugachia