नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जीआरपी पुलिस ने एक लावारिस कैन बियर बरामद किया। पुलिस के अनुसार, यह बियर का कैन 500 एमएल की 22 बोतलों का था। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर बियर के कैन को जब्त किया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवगछिया स्टेशन पर लावारिस कैन बियर बरामद, जीआरपी ने दर्ज की प्राथमिकी ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 10, 2024Tags: naugachia