नवगछिया : मधेपुरा में बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित शहीद कैप्टन आशुतोष मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में नवगछिया की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में नवगछिया के खिलाड़ी राहुल ने अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा से सबको प्रभावित किया और उनकी जबरदस्त खेल शैली ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नवगछिया सहित अन्य टीमें
चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में कुल चार पूल थे। पूल ए से सिवान और मधेपुरा, पूल बी से नवगछिया और एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी, पूल सी से बेगूसराय और वैशाली, और पूल डी से पटना और मुजफ्फरपुर की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। नवगछिया की टीम ने अपने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
नवगछिया ने पहले मैच में भागलपुर को 35-12, 35-20 से हराया और फिर गया को 35-16, 35-20 से मात दी। इन दो शानदार जीतों ने नवगछिया की टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। राहुल ने दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
महिला वर्ग के मुकाबले में वैशाली और बेगूसराय की जीत
चैंपियनशिप के महिला वर्ग में भी मुकाबले काफी रोचक रहे। वैशाली ने पूर्वी चम्पारण को 35-24, 35-29 से हराया जबकि बेगूसराय ने बाढ़ को 35-22, 35-26 से हराकर जीत दर्ज की। इन जीतों से इन दोनों टीमों ने भी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
नेपाल बॉल बैडमिंटन टीम का भव्य स्वागत
इस चैंपियनशिप में खास आकर्षण नेपाल बॉल बैडमिंटन टीम का था, जिसे विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। नेपाल की पुरुष और महिला टीम को परमानंदपुर स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचने पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सदस्यों और खेलप्रेमियों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। नेपाल बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष संजय कुमार यादव और मैनेजर सीता यादव भी नेपाल टीम के साथ पहुंचे थे।
बिहार और नेपाल के बीच आमंत्रण प्रतियोगिता
बिहार और नेपाल के बीच विशेष आमंत्रण प्रतियोगिता के तहत पुरुष और महिला दोनों वर्गों में मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता को लेकर दोनों देशों के खिलाड़ियों में उत्साह है और सभी को यह मुकाबला देखने का बेसब्री से इंतजार है।
चैंपियनशिप की शुरुआत और आयोजन समिति की भूमिका
चैंपियनशिप के दूसरे दिन बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर और संयुक्त सचिव राकेश रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र चन्द्र नवीन, दीपक सिंह कश्यप, अमर आहूजा, संतोष शर्मा, रवि रंजन कुमार, सतीश कुमार, रामबाबू सिंह, एचएम सुभाषचंद्र, संजय भारती, ओमप्रकाश झा, सुमन यादव, रूपक प्रकाश रंजन और आशीष कुमार सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे।
लीग मुकाबलों का विस्तार
चैंपियनशिप के लीग मुकाबलों में अन्य प्रमुख मैचों की बात करें तो बांका ने गया को 35-12, 35-16 से हराया, जबकि सिवान ने मधेपुरा को 35-9, 35-15 से मात दी। बेगूसराय ने वैशाली को 35-25, 35-30 से हराया, और पटना ने सुपौल को 35-17, 35-25 से हराया। इन मुकाबलों के साथ ही लीग चरण के मैचों का समापन हुआ और क्वार्टर फाइनल की तैयारी शुरू हो गई।
इस आयोजन के बारे में राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप का उद्देश्य राज्य में बॉल बैडमिंटन को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है।
इस चैंपियनशिप ने न केवल बिहार बल्कि नेपाल के खिलाड़ियों को भी एक मंच प्रदान किया है, जहां दोनों देशों के बीच खेल संबंधों को और मजबूत किया जा सकता है।