नवगछिया महिला टीम को मिला तीसरा स्थान
नवगछिया के राहुल,अंकित को मिला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं मधेपुरा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानंदपुर,मधेपुरा में खेली जा रही शहीद कैप्टन आशुतोष मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में नवगछिया ने एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी को 35-30,35-32 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग के फाइनल में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने बेगूसराय को 35-33,35-30 से हराकर नौवीं बार विजेता का खिताब पर कब्जा जमाया। पुरूष वर्ग के फाइनल में नवगछिया की ओर से कप्तान व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित शर्मा,गुलशन कुमार,सन्नी कुमार,मुकुल,राजा,मो सैफ ने व एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से शशिकांत, निशांत सिंह,संटू महाराज ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में वैशाली की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया सिंह,वंदना कुमारी,कविता कुमारी,निधि कुमारी ने व बेगूसराय की ओर से युक्ता रानी,पूनम कुमारी,कशिश कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में पटना व बेगूसराय को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान एवं महिला वर्ग में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान नवगछिया व एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी को प्राप्त हुआ। पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नवगछिया के राहुल कुमार (सेंटर),अंकित शर्मा (फ्रंट),मधेपुरा के दीपक प्रकाश रंजन (बैक) व महिला वर्ग में वैशाली की प्रिया सिंह (सेंटर),वंदना कुमारी (बैक),युक्ता रानी (फ्रंट) को दिया गया। इससे पूर्व खेले गये पुरूष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी ने बेगूसराय को 22-35,35-24,35-18 से,दूसरे सेमीफाइनल में नवगछिया ने पटना को 35-32,35-31 से एवं महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में वैशाली ने नवगछिया को 35-23,35-24 से व दूसरे सेमीफाइनल में बेगूसराय ने एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी को 35-26,35-28 से पराजित किया। इस अवसर पर बिहार व नेपाल टीम के बीच दोस्ताना ( मैत्री ) मैच खेला गया।
जिसमें पुरूष वर्ग के मैच में बिहार ने नेपाल को 35-19,35-15 से व महिला वर्ग के मैच में बिहार ने नेपाल को 35-16,35-14 से पराजित किया। मैच से पूर्व भारत व नेपाल राष्ट्र का राष्ट्र-गान गाया गया।
फाइनल मैच के उपरांत खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने किया। उन्होंने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों हम प्रोत्साहित करते रहे हैं आगे भी करते रहेंगे। बॉल बैडमिंटन खिलाडियों को सभी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित हैं। विशिष्ट अतिथि बॉल बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार यादव, नेपाल टीम की मैनेजर सीता यादव, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ.अबुल फजल,प्रो.पवन कुमार थे। समारोह की अध्यक्षता मर्चेंट नेवी अधिकारी-सह-आयोजन अध्यक्ष नरेंद्र चन्द्र नवीन ने किया। अतिथियों का स्वागत सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन ने एवं राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव राकेश रंजन ने किया। मंच संचालन बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के स्पोर्ट्स संयुक्त सचिव डॉ.जैनेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर तकनीकी चेयरमैन दीपक सिंह कश्यप, मुख्य निर्णायक अमर कुमार आहूजा, विकास कुमार,संतोष शर्मा,सतीश कुमार,रामबाबू सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।