


नवगछिया न्यायालय परिसर से बाइक की चोरी हो गयी. रंगरा थाना के तिनटंगा के शंभू कुमार दास ने बताया कि कोर्ट में मामले की सुनवाई हो रही थी. न्यायालय परिसर में बाइक लगा कर कोर्ट चला गया. कोर्ट से वापस आया, तो बाइक उस स्थान पर नहीं था. बाइक गांव के ही मुनी लाल मंडल से खरीदी थी.

