नवगछिया। नवगछिया उपकारा में बंदियों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए 23 से 28 दिसंबर तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन यूको आरसेटी भागलपुर द्वारा सामान्य उद्यमिता विकास के तहत किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बंदियों को बुक कीपिंग और एकाउंटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं, इडीपी प्रशिक्षक देवोजीत मुखर्जी और सिद्धार्थ ने समय प्रबंधन, बिजनेस मैनेजमेंट, उद्यम अचीवमेंट, मोटिवेशन, बैकिंग सेवा, ग्राहक सेवा केंद्र, मुद्रा ऋण योजना और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
प्रशिक्षकों ने बंदियों को यह बताया कि जेल से रिहाई के बाद उन्हें समाज में पुनः घुलने-मिलने में मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन इस प्रशिक्षण के माध्यम से वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं और स्वरोजगार के द्वारा समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकते हैं।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बंदियों ने इसे अपने जीवन को नई दिशा देने वाला बताया और कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेगा। समापन समारोह में कारा के प्रभारी उपाधीक्षक कृष्ण कुमार रजक और सहायक अधीक्षक चंदन कुमार की उपस्थिति में कुल 29 बंदियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
समारोह के दौरान अधिकारियों ने बंदियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें भविष्य में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सफलतापूर्वक कदम बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दीं।