नवगछिया। नवगछिया जीआरपी पुलिस ने शनिवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी हिस्से से भारी मात्रा में शराब बरामद की। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब में 53 बोतल “अफसर च्वाइस” और 31 बोतल रम शामिल हैं।
मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नवगछिया जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शराब की लावारिस हालत में बरामदगी ने क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल बना दिया है।