नवगछिया कोर्ट परिसर से मंगलवार को मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. इस संबंध में नदी थाना के लोकमानपुर निवासी मिथुन कुमार ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. बताया गया कि शपथ पत्र बनाने के लिए नवगछिया कोर्ट गया था. कोर्ट के बाहर गाड़ी लगा कर प्रिंट करवाने लगा. प्रिंट करवाने के बाद जब वापस गया तो वहां से गाड़ी गायब थी. पीड़ित ने बताया कि गाड़ी मेरे भाई अशोक कुमार की थी. नवगछिया थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
नवगछिया कोर्ट परिसर से मोटरसाइकिल की चोरी ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 15, 2025Tags: naugachia