


नवगछिया: नवगछिया साइबर थाना पुलिस ने बिहपुर के एक किराना दुकानदार के साथ हुई ₹9.85 लाख की साइबर ठगी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अब तक ₹8.85 लाख की राशि रिकवर कर पीड़ित के खाते में वापस कर दी है।
घटना का विवरण
बिहपुर के किराना दुकानदार ने बताया कि उन्होंने बभनगांवा स्थित बंधन बैंक में दुकान के लिए सामान खरीदने हेतु ₹9.85 लाख जमा किए थे। जब उन्होंने बैंक से पैसे निकालने की कोशिश की, तो खाते में कोई रकम नहीं थी। साइबर ठगों ने 20 बार ट्रांजेक्शन करते हुए 27 दिसंबर को 11 बार ₹50,000, 30 दिसंबर को ₹1 लाख, चार बार ₹50,000, और अन्य छोटी-बड़ी रकम मिलाकर कुल ₹9.85 लाख निकाल लिए।
पीड़ित ने बंधन बैंक में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने उन्हें साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा। दुकानदार ने 29 दिसंबर को साइबर थाना में मामला दर्ज करवाया।

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि ठगी की राशि 101 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई थी। गहन जांच और त्वरित कार्रवाई करते हुए, साइबर थाना पुलिस ने 6 जनवरी को ₹6 लाख और 13 जनवरी को ₹2.85 लाख की राशि पीड़ित के खाते में वापस कर दी।

पुलिस ने बताया कि शेष राशि को रिकवर करने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के लिए क्षेत्र में सराहना हो रही है।
लोगों से अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने बैंकिंग विवरण और ओटीपी जैसे संवेदनशील जानकारियों को साझा करने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत साइबर थाना को सूचित करें।

