नवगछिया बार एसोसिएशन चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन 51 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन पदाधिकारी सीताराम सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अनुज कुमार चौधरी, सुरेंद्र नारायण मिश्र, भूपनारायण सिंह और जयप्रकाश यादव ने नामांकन किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए उदयकांत कुमार, नंदलाल यादव, नीरज कुमार झा, दीपेंद्र कुमार सिन्हा, और विजय कुमार सिंह ने पर्चा दाखिल किया।
महासचिव के एक पद के लिए जय नारायण यादव और अजीत कुमार ने नामांकन किया। संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए किशोर कुमार झा, ओम प्रकाश चौधरी, जय नारायण यादव तृतीय, राधा कृष्ण सिंह, श्यामल किशोर श्यामल, कृष्ण कुमार आजाद, और राजेंद्र विश्वकर्मा ने नोमिनेशन दिया। सहायक सचिव के तीन पदों के लिए राहुल कुमार, ललन कुमार मंडल, रवींद्र कुमार, विजय कुमार पांडेय, दिगंबर यादव, और प्रकाश चंद्र यादव ने नामांकन किया।
कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए मो बारिक और कुंदन कुमार चौधरी ने पर्चा दाखिल किया, जबकि अंकेक्षक के पद के लिए अखिलेश कुमार, ओम प्रकाश झा, और अमित कुमार यादव ने नामांकन किया है। इसके अलावा अन्य पदों पर भी नामांकन किए गए हैं।