नवगछिया : मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया जागृति शाखा ने 41वां स्थापना दिवस मनाया. महिला शाखा की सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर व केक काट कर एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी. स्थापना दिवस शाखाध्यक्ष रश्मि सर्राफ के घर में मनाया गया. मंच के आगे कार्यक्रम पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में रश्मि सराफ, नीतू चिरानिया, बीना सराफ, बबीता वर्मा, रुचि सराफ ,रितु चिरानिया, पूजा रुंगटा, चित्रा टिंबरेवाल, कंचन खेमका, कविता अग्रवाल रीता गारोदिया मौजूद थी.
नवगछिया जागृति शाखा ने मनाया 41वां स्थापना दिवस ||GS NEWS
नवगछिया भागलपुर January 22, 2025Tags: naugachia