नवगछिया के राजकीय लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका मनोरमा देवी के सेवानिवृत होने पर विद्यालय प्रबंधन ने एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विद्यालय की प्राचार्य इंद्रा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
समारोह में सेवानिवृत शिक्षिका मनोरमा देवी को उनके समर्पित सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। पार्षद और शिक्षा समिति की अध्यक्ष चम्पा कुमारी ने उन्हें धार्मिक ग्रंथ देकर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राणा, शिक्षिका नीतू कुमारी, पुष्पा कुमारी, शिक्षक सुमन कुमार और विद्यालय की छात्राएं भी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने शिक्षिका मनोरमा देवी के साथ बिताए गए समय और उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। सभी ने यह उम्मीद जताई कि वह अपने आने वाले जीवन में भी समाज की सेवा करती रहेंगी और उनके द्वारा किए गए शिक्षण कार्य को याद रखा जाएगा। विदाई समारोह में शिक्षिका ने भी विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया और अपने अनुभव साझा किए।