


नवगछिया के नया टोला निवासी यश राज, पिता किशन शर्मा, सर्पदंश का शिकार हो गया। परिजनों के अनुसार, यश राज सोनी डेयरी से पनीर खरीदने गया था। लौटते समय रेलवे प्लेटफार्म के पास पानी टंकी के समीप एक विषैले सांप ने उसे डस लिया। युवक ने तत्परता दिखाते हुए सांप की तस्वीर खींचकर परिजनों को भेजी और उन्हें घटना की जानकारी दी।
परिजन तत्काल यश राज को अनुमंडलीय अस्पताल, नवगछिया ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसका इलाज जारी रहा। चिकित्सकों के अनुसार, युवक अब खतरे से बाहर है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे पटरी के आसपास झाड़ियां और घास उग गई हैं, जिससे वहां जंगली जीवों का खतरा बढ़ गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। देर रात तक अस्पताल में युवक का इलाज चलता रहा।

