


नवगछिया, 24 फरवरी 2025: नवगछिया नगर परिषद के नवादा गाँव में स्थित सुविख्यात पंचमुखी बालाजी मंदिर के संस्थापक और सनातन धर्म के अनुयायी, शंकर बाबा भागलपुरी का रविवार रात निधन हो गया। उनका निधन क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति मानी जा रही है। शंकर बाबा ने अपने जीवन में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए और लाखों भक्तों को धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

शंकर बाबा के योगदान को श्रद्धा और सम्मान से याद किया जा रहा है। उन्होंने अपना जीवन धर्म के प्रति अपनी निष्ठा और सेवा में समर्पित किया। उनकी शिक्षाएं और उपदेशों ने न केवल नवगछिया, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी धर्म और अध्यात्म के प्रति जागरूक किया। उनके निधन की खबर सुनते ही नवगछिया अनुमंडल और नवगछिया बाजार के भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई। भक्तों ने उनके योगदान को याद करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

सोमवार को शंकर बाबा का अंतिम संस्कार धूमधाम से किया गया। उनके अंतिम संस्कार की यात्रा नवादा ग्राम से शुरू हुई और पंचमुखी बालाजी धाम, महाराज जी चौक होते हुए पूरे बाजार में भ्रमण करती हुई तीनटंगा गंगा घाट पहुँची। यहाँ उनका अंतिम संस्कार पूरे श्रद्धा भाव से किया गया। इस अवसर पर नवगछिया शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने शंकर बाबा के निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की और उनके अद्वितीय योगदान को नमन किया।
