


पांच बेंचों में होगा मामलों का निष्पादन
नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय में 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए पांच बेंच बनाए गए हैं। प्रत्येक बेंच पर विशेष न्यायधीश और पैनल अधिवक्ता संबंधित मामलों का निपटारा करेंगे।
पहली बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नीतू कुमारी और पैनल अधिवक्ता रिता कुमारी रहेंगे। इस बेंच पर मोटर एक्ट, इस कोर्ट से संबंधित सुलहनीय मामले और स्टेट बैंक के ऋण वसूली के मामलों का निष्पादन किया जायेगा।

दूसरी बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय दीपक कुमार तृतीय और पैनल अधिवक्ता अमित कुमार यादव रहेंगे। इस बेंच पर सुलहनीय अपराधिक मामले, बिहार ग्रामीण बैंक के ऋण वसूली के मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
तीसरी बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम महेश्वर नाथ पांडे और पैनल अधिवक्ता सुमित कुमार डिडवानिया रहेंगे। इस बेंच पर सुलहनीय अपराधिक मामले, युकों बैंक, और बिजली केस के मामलों का निष्पादन किया जाएगा।

चौथी बेंच पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार और पैनल अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद रहेंगे। इस बेंच पर इस कोर्ट के अपराधिक सुलहनीय केस, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक व अन्य मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
पाँचवीं बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुगुफ्ता शाहीन और पैनल अधिवक्ता पूजा कुमारी रहेंगे। इस बेंच पर पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक व अन्य बैंक के मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
यह लोक अदालत आम जनता के लिए एक अवसर प्रदान करेगा, जिसमें वे अपने लंबित मामलों का त्वरित समाधान पा सकेंगे।
