


नवगछिया : जीआरपी पुलिस ने नवगछिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लावारिस अवस्था में शराब की बोतलें बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार, काले रंग के बैग से दुर्गा मंदिर के गेट के पास 750 एमएल की सात बोतलें और 180 एमएल की 14 बोतलें बरामद हुईं।
जीआरपी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शराब की तस्करी को लेकर हर पहलू की जांच की जाएगी।
