नवगछिया : कोसी दियारा इलाके में अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर नवगछिया पुलिस प्रशासन स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है. बेलोरा बहियार एवं टेकना दियरा में पुलिस ओपी की स्थापना किए जाने की तैयारी की जा रही है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि दियरा इलाके में किसानों की सुरक्षा को लेकर यह तैयारी की जा रही है.
पुलिस के नहीं होने से दियरा में अपराधी अपना ठिकाना बनाते है और दियारा के किसानों की फसल लूट करते है रंगदारी मांगते हैं. दियरा में पुलिस के रहने से किसानों को सुरक्षा मिलेगी एवं किसान अपनी फसल को सुरक्षित अपने घर ला पाएंगे.
एसपी ने कहा कि ओपी की स्थापना को लेकर दोनो दियरा में कार्य आरंभ कर दिया गया है. जल्द ही वहां पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. इसके साथ ही पुलिस को अपराधियों के धरपकड़ के लिए वाहन उपलब्ध कराया जाएगा.