नवगछिया : कोरोना वैश्विक महामारी के नए स्वरूप के दस्तक होने की संभावना को लेकर पुलिस एव प्रशासन स्तर अभी से अलर्ट हो गई है. कोरोना महामारी के नए स्वरूप के रोकथाम के लिए प्रशासन सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. इसको लेकर पूरे जिले में लोगो को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने के लिए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है.
इसको लेकर बुधवार को नवगछिया एसडीओ अखिलेश एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए संघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि कोरोना का नया स्वरूप को देखते हुए उसका फैलाव नहीं हो सख्ती बढ़ाई गई है.
इसको लेकर सभी थानाध्यक्ष व सीओ को संघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहन कर घर से बाहर निकले और कोविड 19 के नियमों का शतप्रतिशत पालन करे यह अपील की है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक पूरी सख्ती के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. बुधवार को एसडीओ अखिलेश कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एनएच 31 पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. मास्क चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने पचास लोगों को जुर्माना किया.