नवगछिया के प्रख्यात समाजसेवी रामावतार सर्राफ पुण्यतिथि पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा बालभारती स्कूल में रक्तदान शिविर उत्साह पूर्वक मनाया गया शिविर का उद्घाटन पीएचसी प्रभारी डॉक्टर वरुण कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, रामकुमार साहू, सुभाष चंद्र वर्मा , गोपाल केजरीवाल, मुरारीलाल चिरानिया, जिला परिसर सदस्य इस्माइलपुर विपिन कुमार, कृष्ण कुमार सराफ, सी एन जी एन अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, सचिव राजीव गुप्ता, त्रिपुरारी भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने रामावतार सर्राफ के चित्र पर माल्यार्पण वह पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. सी एन जी एन अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह ने रामअवतार सर्राफ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा वे नवगछिया वाणिज्य परिषद के भूतपूर्व अध्यक्ष थे साथ ही क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के पथ प्रदर्शक थे बिहार राज खाद्यान्न व्यवसाय संघ के भूतपूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष व संरक्षक भी थे व्यवसाय संघ संदेश मासिक पत्रिका के संपादक भी रह चुके थे.
मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि इस रक्तदान शिविर मे पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं एवं 18 वर्ष से ऊपर के लड़के एवं लड़कियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रक्त दान करने बिहार पुलिस के कई जवान भी पहुंचे. इस रक्तदान शिविर में नगर के कई गणमान व्यक्तियों ने भी अपना रक्तदान क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया को दिया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव, जिला परिषद सदस्य बिपिन मंडल, कुणाल गुप्ता , त्रिपुरारी भारती, अशोक केडिया, शरद योगी, विहान सिंह राजपूत, सहित कई लोगो ने अपना रक्त दान देकर संस्था के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया.
रक्त दान देने वाले लोगों को मेडल एक फूल का पौधा और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जा रहा था रक्तदान को लेकर 8 बेड बनाए गए थे साथी दो जगह स्टॉल लगाकर जांच भी की जा रही थी पैथकाइंड लैब्स के द्वारा निशुल्क शुगर, कोलेस्टॉल, थायरॉइड की निशुल्क जॉच कि व्यवस्था भी की गई थी. मौके पर सचिव राजीव गुप्ता, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया, संतोष गुप्ता, सुनील जोशी, श्रीधर, शंभू चिरानिया, गोरी शर्राफ, मोषम कुमार, केशव सर्राफ, संतोष साह , लोकेश अग्रवाल सहित क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्य मौजूद थे.
राजस्थान से आये अजय ने किया रक्तदान
जहाँ रक्तदान के लिए स्थानीय एवं जिले के लोगों ने रक्तदान में अपनी सहभागिता निभाई वहीं लक्ष्मणगढ़ राजस्थान से आये अजय ने भी रक्तदान किया. अजय ने बताया उसने क्लीन नौगछिया ग्रीन नौगछिया के अग्रणी संस्था के बारे में बहुत कुछ सुन रखा था कि कैसे प्रत्येक में वर्ष रक्तदान करते है आज देख भी लिया वहीं सूर्यकला रामजी फाउंडेशन सामाजिक संगठन बेगूसराय ने भी शिविर में भाग लिया और अपना रक्तदान दिया.