प्रतिनिधि नवगछिया – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया में परिवार नियोजन कार्यक्रम के सामग्री को आनलाईन वितरण करने को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी एएनएम को परिवार नियोजन के अस्थायी साधन को आनलाईन कैसे बांटना है. कैसे इस्तेमाल करने के बारे में विस्तार से बताया गया.
स्वास्थ्य कर्मियों के इस प्रशिक्षण को केयर इंडिया के फैमिली प्लानिंग काॅडिनेटर जितेन्द्र कुमार एंव आईसीटी काॅडिनेटर प्रिंस कुमार द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया. इस प्रशिक्षण की मदद से ये स्वास्थ्यकर्मी अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन के लिए योग्य दंपतियों का सर्वे करेंगी. साथ ही वैसे दंपतियों का भी सर्वे किया जायेगा जिनकी सिर्फ एक संतान हैं. दो बच्चों के बीच अंतराल बनाये रखने के महत्व पर चर्चा करने के साथ उन्हें परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ वरूण कुमार द्वारा करते हुये बताया गया कि सही उम्र में शादी और बच्चों के जन्म में अंतराल रखने के तरीकों की मिलेगी जानकारी -परिवार नियोजन को लेकर दंपती से मिलकर आमजन में सही उम्र में शादी, शादी के कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतराल, प्रसव पश्चात या गर्भपात के पश्चात परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी उपाय की जानकारी देकर जागरूकता लाने व परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी पर बल देना है
. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ देवव्रत कुमार, डाॅ बी दास, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ओम गुप्ता, बीसीएम सुमित कुमार, प्रखंड अनुश्रवण मुल्यांकण सहायक चंचल कुमार, एएनएम रूबी कुमारी, सत्यवती कुमारी, सुनीता कुमारी, सुनिता लांगुरी, मीरा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रीता कुमारी, गीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, वृंदा कुमारी, शारदा कुमारी, बबीता कुमारी, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.