


नवगछिया – नवगछिया के खगड़ा गांव में स्वर्गीय त्रिभुवन प्रसाद सिंह की 15वीं पर श्रंद्धाजली के रूप में भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भजन सम्राट दीपक मिश्र नाहर द्वारा भजन की प्रस्तुति कि गयी. शुरुआत गणेश वंदना से हुई उसके बाद राम जी करेंगे बेरा पार, मुरली वाला रे आदि भजनों को सुन कर श्रोता भाव विभोर हो गए. इस आयोजन को सफल बनाने मे इंद्रभु वन सिंह, अरुण सिंह, प्रह्लाद सिंह, चंद्रभूसन सिंह, मनोज सिंह समेत कई मौजूद थे.

