


नवगछिया – नगरह में प्रसाद खाने के बाद बीमार पड़े 50 से अधिक लोगों की स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है. रविवार तक बीमार चल रही नीलू सिंह की भी स्थिति अब सामान्य है. नीलू सिंह के पति सरपंच शंभु सिंह ने कहा कि जितने भी लोग प्रसाद खाने के बाद बीमार पड़े थे अब उनकी स्थिति सामान्य है. सभी अपना अपना काम करने लगे हैं. इधर नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण ने कहा कि सभाओं की स्थिति सामान्य है हालांकि वह गांव पर नजर बनाए हुए हैं.

