नवगछिया : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के नेतृत्व में सोमवार को नवगछिया स्टेशन चौक से महराज जी होटल चौक से पुनः रेलवे स्टेशन परिसर तक जुलूस निकाला. जिसमे तीन किसान विरोधी कृषि कानून वापस लो, मनुस्मृति नहीं संविधान के अनुसार अधिकार चाहिए, पितृ सत्ता के खिलाफ संघर्ष तेज करो,
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जिंदाबाद आदि नारों के साथ मार्च किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व एपवा जिला सचिव कॉमरेड रेणु देवी एवं कॉमरेड कंचन देवी कर रही थीं. स्टेशन परिसर में सभा को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव कॉ रेणु जी ने कहा कि मनुवादियों ने देश मे गरीब – दलित महिलाओं के अधिकारों में एक- एक करके कटौती करते हुए संविधान में नित नए संसोधन कर रहे हैं.
किसान विरोधी तीनो कला कानून देश के किसानों और मेहनतकस समुदाय के लिए मौत का पैगाम है. बलात्कारियों को सुरक्षा प्रदान कर मनुस्मृति के असली रही होने का बढ़िया उदाहरण प्रस्तुत किया है. किसान आंदोलन के प्रति हठधर्मिता ने इसके फ़ासीवादी चेहरे को बेनकाब किया है.
अभी हमारी फौरी जरूरत है कि किसानों के पक्ष में जनज्वार पैदा करने की और मोदी राज की खात्मे की अंतिम कील ठोकने की. सभा को जिला सह सचिव कॉ कंचन देवी, मिना देवी , साहिल देवी , वृंदा देवी, सुनीता देवी , मीरा देवी, रेखा देवी, रुको देवी, रिंकू देवी, पूनम देवी, मंजू देवी, कुसुम देवी, वीणा देवी, मिना देवी,आदि ने जुलूस सभा मे हिस्सा लिया.