नवगछिया टाउन थाना में शुक्रवार को थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह मौजूद थे. बैठक के दौरान बैठक में आए शांति समिति के सदस्यों से पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई.
इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा को लेकर प्रतिमा स्थापित करने के लिए पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. पूजा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन पूजा समिति को करना होगा. प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस नहीं निकाले जाएंगे. प्रतिमा का विसर्जन नदी में नही होगा. नदी में प्रतिमा विसर्जन करने पर कार्रवाई की जाएगी
. पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. कोई भी पूजा समिति डीजे नहीं बजाएंगे. डीजे बजाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. बैठक के दौरान नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, प्रवीण कुमार भगत, मुन्ना भगत, त्रिपुरारी भारती सहित शांति समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.