नवगछिया : भाजपा कार्यालय में रविवार को जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष विनोद मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को सुदृढ़ करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इसके तहत 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ने कहा कि सभी बूथों पर कार्यक्रम 4, 5 एवं 6 अप्रैल तक चलेगा.
14 अप्रैल को पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती प्रत्येक पंचायत स्तर पर मनाएगी इसका निर्णय लिया गया. जिला परिषद चुनाव हेतु क्षेत्रीय बैठक रखी गई है जो 18 से 20 मार्च के बीच होनी है. 22 से 25 मार्च के बीच प्रत्येक पंचायत की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें 21 सदस्य बूथ कमेटी का अवलोकन कर पुनः गठित की जाएगी. जिला परिषद चुनाव भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर पूर्ण समर्थन कर घोषणा की जाएगी ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचे.
भारतीय जनता पार्टी 23 जून तक प्रमुख पेज बनाने का लक्ष्य रखी है. बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी अभय वर्णन, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, जिला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमकुम देवी, उपाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास, पुलकित सिंह, पूनम चौरसिया, विजय चौधरी, जिला महामंत्री अरविंद चौधरी, नीलांबर झा, आलोक सिंह, जिला मंत्री शंभू ठाकुर, वीरेंद्र दास, संजीत कुमार, गोपाल चौधरी, मोर्चा पदाधिकारी राजेश पासवान, प्रमोद मंडल, देवनारायण मंडल, नंदकिशोर सिंह, रूपेश कुमार रूप, पंकज कुमार शर्मा, बबलू चौधरी, कौशल जयसवाल, प्रभु नंदन चौधरी, आलोक कुमार, शैलेंद्र मिश्र, अखिलेश कुमार, रमन कुमार, रंजीत झा, चंदन भगत, गगन चौधरी, नंदनी सरकार, कंचन देवी, दयानंद यादव, मनोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी शामिल थे.