नवगछिया – नवगछिया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में सोमवार को दोपहर 12:00 बजे दिन तक ताला लटका रहा. इस दौरान काम लेकर कृषि कार्यालय आने वाले किसान और आम लोग ताला देखते ही बैरंग लौटते रहे.
जबकि कृषि कार्यालय की बाबत प्रखंड मुख्यालय में कोई भी यह बताने के लिए तैयार नहीं था कि कृषि कार्यालय कब खुलेगा और क्यों बंद है ? 12:09 पर प्रखंड कृषि कार्यालय का एक कर्मी प्रखंड कृषि संबंधित दीपक कुमार मौके पर पहुंचे. दीपक कुमार ने बताया कि वे जमुनिया पंचायत में हर खेत पानी योजना का काम कर रहे थे इसी कारण वे विलंब से कार्यालय पहुंचे हैं लेकिन प्रखंड कृषि कार्यालय में लगे ताले की चाबी उनके पास भी नहीं थी.
उन्हें यह भी पता नहीं था कि कृषि कार्यालय की चाभी किन के पास है. फिर 12:15 पर कृषि कार्यालय के लेखापाल चीकू कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने कृषि कार्यालय का ताला खोला. इसके बाद ही सुचारू रूप से कृषि कार्यालय संचालित हो सका.
कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी
नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड कृषि प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं. कार्यालय क्यों बंद था इस बात की जांच की जाएगी.