नवगछिया : कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन स्तर से सख्ती बढ़ा दी गई है। नवगछिया शहर एवं सड़को का पुलिस के वरीय अधिकारी मोनेटरिंग कर रहे हैं। शनिवार को लॉक डाउन का जायजा लेने निकले नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने आम लोगों से कहा है कि वह घर से बहुत जरूरी हो, तभी निकलें।
डबल मास्क का प्रयोग करें।अपनी जेब में सैनिटाइजर रखें और हमेशा इस बात का ध्यान में रखें कि आप किसी के साथ ज्यादा सट कर खड़े नहीं हैं। इन्हीं सतर्कता को ध्यान में रखते हुए हम लोग कोरोना से लड़ाई से जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए न्यू पुलिस लाइन में चार बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है।
जहां पर पुलिस जिला के सिपाही या पदाधिकारी का इलाज किया जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि गोपालपुर, रंगरा और नवगछिया टाउन थाना क्षेत्र के बाजार में घुम कर क्षेत्र के लॉकडाउन में चोरी छिपे दुकान चलाने वाले को सख्त हिदायत दी है।
उन्होंने नवगछिया शहरी क्षेत्र और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लॉकडाउन का जायजा लिया और नवगछिया के थानाध्यक्ष समेत पुलिस के अन्य पदाधिकारियों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया।