5
(1)

गोपालपुर – सैदपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर अभय कुमार निर्वाचित घोषित किये गये. यह जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका ने देते हुए बताया कि अभय कुमार को 571 मत व इनके निकटतम प्रतिद्वंदी विभाष कुमार भारती को 191 मत प्राप्त हुए. तिनटंगा करारी व बाबू टोला कमलाकुंड पैक्स चुनाव का परिणाम समाचार लिखे जाने तक घोषित नहीं किया गया है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: