नवगछिया के अंचल कार्यालय में किसानों को अपने काम के लिए लगातार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन कोई भी पदाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं रहता है। सर्वे किए जाने की सूचना के बाद सभी किसान अपने-अपने जमीन के कागजात दुरुस्त करने में लगे हुए हैं, परंतु सीओ की अनुपस्थिति से उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। नगरह के परमानंद मंडल ने बताया कि उनकी रसीद में गड़बड़ी है, और वे पिछले दो दिनों से सीओ के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं,
लेकिन अभी तक उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है। पकरा की आसमा खातुन पिछले छह महीनों से जमीन के जमाबंदी के लिए सीओ कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उपप्रमुख गौतम कुमार ने बताया कि एक माह से आवेदन पड़ा हुआ है, लेकिन एलपीसी नहीं बन पा रहा है, जिससे किसानों को लोन नहीं मिल रहा है। किसानों का आरोप है कि अंचल कार्यालय में केवल वसूली का काम हो रहा है। इस संबंध में नवगछिया के सीओ संतोष सुमन से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।