


नवगछिया- नये विद्युत पोल लगाने के कार्य को लेकर 33 केबी रंगरा और मकंदपुर फिडर से 15, 16 एवं 17 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी कनीय अभियंता प्रशांत निधि सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मकंदपुर चौक से रंगरा तक बिजली के नए पोल. लगाए जाने हैं जिसे लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसकी वजह से नवगछिया टाउन वन और टू के साथ साथ महदतपुर और तुलसीपुर तथा हाइलेबल के कुछ क्षेत्रों सहित रंगरा और मुरली तथा मदरौनी में इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
