


नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के अवकाश प्राप्त कर्मी बेंजामिन सोरेन को एक समारोह का आयोजन कर भावपूर्ण विदाई दी गयी. इस अवसाद पर उन्हें अंग वस्त्रम और पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया. मौके पर वक्ताओं ने बेंजामिन सोरेन के कार्यकाल की सराहना की और नए कर्मियों के लिये उन्हें प्रेरणा स्त्रोत बताया गया. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा, डॉ बरुण कुमार, डॉ बी दास, डॉ विनय कुमार, डॉ राजेश झा, डॉ ज्योत्स्ना, परामर्शी अजय कुमार सिंह, प्रवीण जगन्नाथ, सोनू कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे.
