नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर अनुमंडल कार्यालय के समीप स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पर सवार चार पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों सोमवार की सुबह आठ बजे स्कॉर्पियो चालक को बंधक बनाकर स्कॉर्पियो लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने स्कॉर्पियो पर सवार चालक व एक व्यक्ति को बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधियों ने दोनो को खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में एनएच 31 के किनारे उतार कर छोड़ दिया और स्कॉर्पियो को लेकर फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों ने दोनो के साथ मारपीट भी की है.
घटना के संदर्भ में पीड़ित स्कॉर्पियो चालक पूर्णिया जिला के झाझा कोठी थानाक्षेत्र के हाठबाड़ी निवासी जयलाल राम के पुत्र श्रीमंत कुमार ने मंगलवार को नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. घटना के संदर्भ में आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पीड़ित चालक श्रीमंत कुमार ने बताया की पूर्णिया गैस एजेंसी में गाड़ी चलता है. वह अपने मालिक को स्कॉर्पियो से रांची छोड़ने के लिए गया हुआ था. सोमवार को वह रांची से वापस अपने घर पुर्णिया लौट रहे थे. पूर्णिया लौटने के क्रम में नवगछिया बस स्टैंड के पास से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पर चार पांच की संख्या में अपराधी उसका पीछा करने लगे.
नवगछिया एसडीओ कार्यालय के आसपास में स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने ओवर टेक कर गाड़ी को रोक लिया. इस दौरान स्विफ्ट डिजायर से चार से पांच की संख्या में अपराधी उतरे और कहा कि हम लोग फाइनांस कंपनी के लोग हैं. इस गाड़ी का तीन माह से किश्त गिरा हुआ है चलो मेरे अधिकारी से बात करना.
इसके बाद एक व्यक्ति गाड़ी चलाने लगा और मुझे और मेरे साथ जो एक व्यक्ति था दोनो को बीच वाली सीट पर बैठाया और दोनो तरफ से दो आपरधी बैठ गए. इस दौरान अपराधियों ने मेरा मोबाइल भी ले लिया. गाड़ी को लेकर वे लोग आगे बड़े आगे जाकर गाड़ी को 14 नंबर सड़क में ले लिया. 14 नंबर में जब गाड़ी गई तो मैने कहा कि मुझे अपने मालिक को इसकी जानकारी देनी है और आपलोग इस तरह से नहीं कर सकते है. गाड़ी में जीपीएस भी लगा हुआ है. इतना कहते ही मेरे दोनो ओर बैठे दो लोगो ने मुझे हथियार सटा दिया और मारपीट करने लगा. इसके बाद अपराधियों ने गाड़ी में लगे जीपीएस को भी तोड़ दिया. इस दौरान अपराधियों ने मुझे व मेरे साथ जो मेरे सहयोगी थे उसे कब्जे में लिया और हाथ पैर बांध कर स्कॉर्पियो के पीछे बैठा दिया. उन लोगो ने मेरा मोबाइल भी ले लिया और सिमकार्ड को वहीं पर निकाल कर तोड़ दिया.
अपराधी स्कार्पियो लेकर खगड़िया की ओर चल दिया. इसके बाद अपराधियों ने हम दोनों लोगों को खगड़िया के पसराहा के बीच रास्ते में उतार और पानी मे जाकर खड़े रहने को कहा. पानी जाकर हम दोनों खड़े हुए और अपराधी गाड़ी लेकर फरार हो गया. हम लोगों के पास पैसे भी नहीं थे किसी तरह हम लोग वापस रात में 11 बजे घर पहुचें जहां परिजनों को घटना की जानकारी दी. सुबह सात हम लोग नवगछिया थाना पहुचे एवं घटना की जानकारी दी. लेकिन इसके बाद भी कुछ कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसके बाद इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई. वरीय पदाधिकारी को सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई.
पीड़ित के साथ नवगछिया पुलिस ने स्थल का जांच किया एवं जहां पर ले जाकर अपराधियों ने छोड़ा इसकी भी जांच की. नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने कहा कि घटना हुई है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.