नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कोविड-19 से प्रतिरक्षा को लेकर सोमवार को 80 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन किया गया. वैक्सीनेशन की निगरानी डॉक्टर बी दास और नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा कर रहे थे. वैक्सीनेशन के बाद किसी को किसी तरह की समस्या नहीं आयी. शनिवार को भी किए गए 81 लोगों के वैक्सीनेशन का रिजल्ट संतोषप्रद है और किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आई है
. जानकारी मिली है कि सोमवार को होने वाले वैक्सीनेशन के लिये जिला स्वास्थ्य विभाग से कुल 100 व्यक्तियों का नाम आया था. लेकिन सूची में नाम वाले लोगों के नहीं आने के कारण 80 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो सका. अब तक नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में शनिवार से सोमवार देर शाम तक कुल 161 लोगों का वैक्सीनेशन फर्स्ट डोज पूरा हो चुका है. जानकारी मिली है कि अब तक हुए वैक्सीनेशन में अनुमंडल अस्पताल के एक भी कर्मी या फ्रंटलाइन वर्करों को शामिल नहीं किया गया है. अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत कर्मियों को उम्मीद है कि जल्द ही उन लोगों का भी वैक्सीनेशन होगा और वह लोग निर्भीक रूप से कार्य कर सकेंगे.