- पेय जल वाले स्थल पर गंदगी और और बदबूदार था माहौल, अस्पताल प्रबंधक को दिया साफ सफाई करवाने का निर्देश
- कमियों को जल्द पूरा करने का दिया गया निर्देश
- लू रोगियों के लिये बने कक्ष का लिया जायजा
नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने लू रोगियों के लिये बनाये गए कक्ष का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कक्ष में कुछ कमी मिली है जिसे तुरंत दूर करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधक को दिया गया. उत्तम कुमार ने कहा कि भयानक तपिश को देखते हुए लू के रोगियों के लिये एक एयरकंडीशन कक्ष और तमाम आवश्यक सुविधा उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कैंपस में लगे एम्बुलेंस में सुविधाओं की भी जांच की. अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न वार्डों में बेड और कोरोना के मद्देनजर ऑक्सीजन की व्यवस्था का जायजा लिया.
गंदगी घातक है, साफ रखें अस्पताल
अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में पेयजल के पास गंदगी देख नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि गर्मी का समय है. ऐसी स्थिति में पेय जल के पास गंदगी घातक है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अस्पताल प्रबंधक को जल्द से साफ सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
एसडीओ ने मकंदपुर चौक के दोनों तरफ हटाया अतिक्रमण
एसडीओ ने मकंदपुर चौक के पास नवगछिया बाजार और सौदपुर जाने वाली सड़क का व्यापक रूप से अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को स्थल पर खुद जा कर पुलिस बलों की सहायता से अतिक्रमण हटाया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की वजह से जाम लग जा रहा था. जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही थी. जबकि बाजार आने के क्रम में एक व्यक्ति भारी मात्रा में प्लास्टिक लेकर जा रहा था. जिससे पूछताछ के आधार पर उन्होने संबंधित दुकान में छापेमारी भी की.
किया प्याऊ का निरीक्षण
एसडीओ ने मकंदपुर चौक, बाल भारती के पास प्याउ सेंटर का भी निरीक्षण किया और लोगों को इसका उपयोग करने की अपील की. जबकि प्याउ सेंटरों से संबंधित लोगों को हमेशा व्यवस्था को अपडेट रखने का निर्देश दिया.