नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बैठक में सीओ, बीडीओ, सीडीपीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, जिप, प्रखंड प्रमुख, वार्ड प्रभावित क्षेत्र के मुखिया मौजूद थे. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिए क्या कार्य हो रहा है. बैठक में बताया गया कि बाढ़ से बचाने के लिए 10 जगहों पर कटाव निरोधी कार्य हो रहा है. इस्माइलपुर प्रखंड के स्पर संख्या एक, गोपालपुर प्रखंड के स्पर संख्या छह,
रंगरा चौक प्रखंड के झल्लूदास टोला, जहांगीरपुर बैसी, खरीक प्रखंड के लोकमानपुर, चोरहर, बिहपुर प्रखंड के गुवारीडीह में कटाव रोकने का कार्य किया जा रहा है. गंगा व कोसी नदी में शिल्ट कटिंग चल रही है. लोकमानपुर के पास कोसी नदी में काफी शिल्ट जमा हो गया है, इससे नदी की धारा गांव के तरफ है और गांव कटने का खतरा है. शिल्ट काट चैनल बना कर धारा को मोड़ा जायेगा. बांध व तटबंध को बचाने के लिए बालू का स्टॉक, मिट्टी भरी बोरियां कहां-कहां रखी गयी है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं,
धात्री माताओं की सूची तैयार कर अंचल को सौंप दी गयी है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ जनित बीमारियों की रोक थाम के लिए सभी दवाइयों का स्टाॅक है. जरूरत पड़ने पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा कैंप लगाया जायेगा. पीएचडी के पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे. वह लोग जिले में बैठक में गये थे. उन लोगों को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कहां-कहां शौचालय व हैंडपंप लगाया जायेगा. अंचलाधिकारियों ने बताया कि आपदा की स्थिति में उपयोगी सामान कहां-कहां मिलेगा, वैसे लोगों को चिह्नित कर लिया गया है. जरूरत पड़ने पर वहां से उपयोगी सामान का उठाव किया जायेगा.