पार्किंग व बट्टी वसूलने के विवाद को लेकर दिया दिशा निर्देश
नवगछिया बाजार में पार्किंग व बट्टी वसूलने के विवाद में अनुमंडल पदाधिकारी ने जायजा लिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने पार्किंग एरिया के ठेकेदार व बट्टी वसूलने वाले व व्यवसायियों से बातचीत की. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पार्किग क्षेत्र में ही लगने वाले वाहन से वसूली की जायेगी. पार्किग एरिया के चौहद्दी के बाहर वसूली नहीं करेंगे. बट्टी वसूलने वालों को निर्देश दिया कि स्टेशन रोड पर बट्टी वसूली नहीं होगी.व्यवसायियों से कहा कि नो पार्किग के समय मालवाहक वाहन से माल लोड व अनलोड नहीं करेंगे. नो इंट्री सुबह आठ से रात 10 बजे तक है. इस समय में भी मालवाहक वाहन नो पार्किंग क्षेत्र में नहीं रहेगे. नो इंट्री के समय कोई वाहन पकड़ाया जाता है, तो उससे यातायात थाना की पुलिस जुर्माना या कार्रवाई करेगी. उस वाहन से पार्किंग के नाम पर वसूली नहीं होगी. मौके अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अरूण, नवगछिया नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण मौजूद थे.