नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम की जांच किया. बताया कि अस्पताल में साफ सफाई की काफी कमी हैं. पोस्टमार्टम हाउस के पास काफी गदंगी हैं. उसे साफ करने को कहा गया. डेंगू रोकथाम के लिए अस्पताल परिसर में फांगिग की व्यवस्था है. डेंगू वार्ड छह बेड का बनाया गया है. खिड़की में नेट वाला जाली लगाने के लिए कहा गया है.
अस्पताल परिसर में जल निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम पर काम हो रहा है. दांत जांच करने वाली मशीन को शीघ्र ही ठीक करवाया जायेगा. अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. हमारे पास जो भी संसाधन हैं उसी के आधार पर हम लोगों को बेहतर काम करना होगा. लेबर रूम ठीक हैं. बच्चों के जन्मप्रमाण पत्र बेड पर ही बना कर दे दिया जाता हैं. इस मौके पर डीएस डॉ. बरूण कुमार, अस्पताल प्रबंधक रमण कुमार, एड्स काउसलर अजय कुमार सिंह मौजूद थे.