- एक दिन में रिकॉर्ड 3110 लोगों का किया गया वैक्सिनेशन
नवगछिया – नवगछिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 25 केंद्रों पर रिकॉर्ड 3110 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल वैक्सिनेशन के मामले में पूरे अनुमंडल में नंबर वन रहा.
दिन भर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कर्मी विभिन्न सेंटरों पर चल रहे वैक्सिनेशन का जायजा लेते रहे तो दूसरी तरफ नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार दिन भर अलग अलग केंद्रों पर जा कर निगरानी करते रहे और लोगों को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक करते रहे.
डॉ बरुण ने कहा कि मंगलवार को भी 25 केंद्रों पर वैक्सिनेशन अभियान वृहद पैमाने पर चलाये जाने की योजना है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि नवगछिया के 25 केंद्रों में से पांच केंद्रों ढोलबज्जा, पकड़ा, यमुनिया, सहूपरवत्ता, तेतरी में कोवैक्सीन का फर्स्ट डोज दिया.
जाएगा जबकि अन्य 20 केंद्रों पर कोविडशील्ड लगाया जाएगा. डॉ बरुण ने कहा कि लोग सभी तरह के काम को छोड़कर पहले वैक्सीन लें. यह आपको कोरोना की लड़ाई में हराने नहीं देगा.