नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल सभागांर में सोमवार को अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया. बैठक में अनुश्रवण से संबंधित विभिन्न मामलों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने परवत्ता पंचायत के डीलर के मनमानी की शिकायत की. जबकि जिला पार्षद ने कहा कि नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत में एक ही जविप्र दुकान होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जिला पार्षद ने पंचायत में एक और जविप्र की दुकान खोलने की मांग की. नारायणपुर की जिला पार्षद उषा देवी ने नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में आपूर्ति पदाधिकारी के नहीं रहने की शिकायत की. नवगछिया प्रखंड की जिला पार्षद नंदनी सरकार ने प्रखंड कार्यालय में जिला पार्षद को बैठने के लिए कार्यालय का इंतजाम करने की मांग की. खरीक उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद गौरव राय ने कहा कि आपूर्ति में व्याप्त भ्रष्ट्राचार है.
उपभोक्ताओं से शिकायत आती है कि अनाज कम मिलता है और रेट ज्यादा लिया जाता है. बैठक में सामने आयी समस्याओं पर अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सभी सदस्यों को दिया है. मौके पर आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों व नवगछिया अनुमंडल के सभी जिला पार्षद और प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख प्रतिनिधियों की मौजूदगी देखी गयी.