नवगछिया अनुमंडल कारा में नाबालिग का शादी की नियत से अपहरण करने के मामले में विचाराधीन बंदी खरीक थाना क्षेत्र के माररडीह निवासी उमेश ऋषिदेव के पुत्र सन्नी कुमार ने शनिवार को दोपहर गले में फंदा डाल कर रेलिंग से लटक कर आत्महत्या कर ली है. घटना सामने आते ही जेल प्रशासन ने युवक को रेलिंग से उतार कर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के तुरंत बाद मामले की सूचना जेल प्रशासन ने वरीय पदाधिकारियों और पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसडीओ के निर्देश पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में दंडाधिकारी के रूप में खरीक सीओ की प्रतिनियुक्ति की गयी.
जिसके देख रेख में शव का पंचनामा तैयार किया गया और देर रात पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को भागलपुर भेजा गया. जानकारी मिली है कि सन्नी कुमार को छ: जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. वह शादी की नियत में नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी था. मृतक सन्नी के दोस्तों का कहना है कि वह एक लड़की से प्यार करता था. लड़की दूसरे जाति की थी, इस कारण दोनों के घरवालों को यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था. इसके बाद सन्नी लड़की के साथ फरार हो गया. वह होशियारपुर पंजाब चला गया. सन्नी के दोस्त बताते हैं कि लड़की भी उसके साथ उस समय खुश थी.
जिसके बाद वह वहां से घर के लिए रवाना हुआ. तीन जुलाई को वह खगड़िया पहुंचा. और चार जुलाई को खगड़िया में ही उसने विधिवत लड़की के साथ कोर्ट में शादी की. शादी के बाद ही लड़की वाले खगड़िया पहुंच गये और दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद कोर्ट में लड़की बयान से मुकर गयी. लड़की का बयान था कि उसे नशा खिला कर अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद सन्नी को छ: जुलाई को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. जेल सूत्रों से जानकारी मिली है कि सन्नी को जेल जाने का गम नहीं था लेकिन वह मान रहा था कि उसकी कथित प्रेमिका ने उसके साथ बेवफाई कर दी. इस बात से वह बहुत आहत था. जेल आने के बाद से ही वह मायूस रहता था. ज्यादा किसी से बात नहीं करता था और खाना भी ठीक से नहीं खाता था. कुछ बंदियों को उसने बताया था कि अब उसके जीने का कोई मकसद नहीं है.
कहते हैं जेल अधीक्षक
नवगछिया अनुमंडल कारा के अधिक्षक तारीक अनवर ने कहा कि जैसे ही घटना सामने आयी. युवक को अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. रेलिंग से लटक कर बंदी ने आत्महत्या कर ली है. जेल प्रशासन मामले की छानबीन कर रही है जबकि मामले में नवगछिया थाने में यूडी केस दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.