नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में जनरेटर में आग लगने से अफरातफरी मच गई. अस्पताल में भर्ती रोगी बेड छोड़कर परिजन के साथ इधर उधर भागने लगे. बताया गया कि साढ़े चार बजे जनरेटर में आग लग गई. अस्पताल में मौजूद अग्निशामन संयत्र से ही आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, दमकल विभाग को भी सूचना दी गई थी. इससे पहले अस्पताल का ट्रांसफार्मर भी ब्लास्ट कर गया था. जिस वजह से मरीजों को घंटों बगैर बिजली के अस्पताल में रहना पड़ा.
अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार ने इसकी जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ को दिया है. हेल्थ मनैजर ने बताया कि 75 केवी का जनरेटर भागलपुर से आ रहा है. शीघ्र अस्पताल में बिजली आपूर्ति शुरु कर दी जायेगी. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक अस्पताल में अंधेरा था. अस्पताल के उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि बारिश हो रही थी. जनरेटर में आग लगने से पहले बारिश में अस्पताल का ट्रांसफार्ममर ब्लास्ट कर गया. इसके बाद जनरेटर में भी आग लग गई. जनरेटर अस्पताल भवन से बाहर है इसलिए आग लगने से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई.