नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर, रंगरा, नवगछिया बिहपुर में मुख्य सडकों के किनारे विभिन्न प्रकार की बेशकीमती सूखे पेडों को लकडी माफिया काटकर ले जा रहे हैं। जबकि वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारी उदासीन बने हुए हैं। जिस कारण सरकारी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।इस बारे में पूछे जाने पर नवगछिया के रेंज ऑफिसर पी एन सिंह ने बताया कि विभाग को सूखे पेड काटने में परेशानी होती है।
परन्तु समय -समय पर सूखे पेडों की कटाई का कार्य चलता रहता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नवगछिया से नारायणपुर के बीच एनएच 31 किनारे से सूखे पेडों को काटा जायेगा। परन्तु वन विभाग की उदासीनता के चलते सडकों के किनारे शीशम, बबूल, मोहगनी, सेमल सहित विभिन्न प्रकार के सूखे पेडों की कटाई कर अवैध रूप से नवगछिया अनुमंडल में संचालित दर्जनों आरा मिलों से कटाई कर मुंह मांगी कीमतों में बेच देते हैं