


नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में उच्च विद्यालय में बिहार बोर्ड के माध्यम से नवमी कक्षा की परीक्षा शनिवार को प्रारंभ हुआ। इस मौके पर परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा के तहत प्रश्न पत्र बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। नवगछिया में गोपालपुर, इस्माइलपुर एवं नवगछिया प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालय में यह परीक्षा आयोजित किया गया। इस परीक्षा को लेकर के शिक्षा विभाग के द्वारा पहले से तैयारी किया गया था। इस्माइलपुर के कमला को उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि दोनों पालियों में छात्रों द्वारा उपस्थिति होकर परीक्षा दिया गया।
