नवगछिया अनुमंडल के विकास से संबंधित एक बैठक का आयोजन नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित किया गया. बैठक का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार कर रहे थे. बैठक में अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी पंचायती राज पदाधिकारी और लोहिया स्वच्छता अभियान के समन्वयक समेत अन्य भी मौजूद थे. प्रधान मंत्री आवास योजना के लिये भूमि उपलब्धता को लेकर तेज गति से कार्य करने का निर्देश दिया गया.
एसडीओ ने बताया कि बिहपुर और इस्माइलपुर में भूमिहीनों को आवास मुहैया कराया जाना है. एसडीओ ने कहा कि जो लोग भूमिहीन हैं और उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में है, उन्हें मुख्यमंत्री बास योजना के तरत सरकार द्वारा भूमि क्रय करके दिया जाएगा. एक लाभुक को पांच डिसमिल भूमि क्रय कर दिया जाना है. एसडीओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर भूमि को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.
कचरा प्रबंधन इकाई के लिए भूमि चयनित करने का दिया गया निर्देश
एसडीओ ने कहा कि लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत प्रखंडों में कचरा प्रबंधन में इस्माइलपुर ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. जबकि नवगछिया में तीन, बिहपुर में चार, नारायनपुर चार, रंगरा में एक, गोपालपुर में दो पंचायतों में कचरा प्रखंड इकाई के लिये जगह चिन्हित नहीं किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इन पंचायतों में जल्द से जल्द भूमि चिन्हित कर कचरा प्रबंधन इकाई की स्थापना की जाय और जहां जगह चिन्हित कर लिया गया है, वहां पर निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ करें.
पंचायत सरकार भवन के लिये 30 पंचायतों में 50 डिसमिल जमीन चिन्हित करने का दिया गया निर्देश
विभिन्न प्रखंडों के 31 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनना है. जिसके लिये अब तक जमीन चिन्हित नहीं किया गया है. एसडीओ ने बैठक में सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सरकारी जमीन को चिन्हित करें और इस माह के अंत तक प्रतिवेदन समर्पित करें. अगर पंचायत में कहीं भी योग्य भूमि न हो तो इसकी भी विधिवत सूचना दें.
सोलर लाईट लगाने के कार्य की निगरानी करें, पंचायती राज पदाधिकारी
ग्रामीण इलाकों में सोलर लाइट लगना है. जिसके लिये एजेंसी का भी चयन किया गया है. सभी पंचायती राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने संबंधित क्षेत्र में सोलर लाइट लगने के कार्य की निगरानी करें और यह ध्यान रखें कि किसी भी सूरत में गुणवत्ताहीन सोलर लाइट न लगाया जाय. मानक के अनुसार सोलर लाइट लगे इसका अवश्य ध्यान रखा जाय.
गायब न रहे अंचल गार्ड
एसडीओ ने कहा कि चार मई को उन्होंने खरीक प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के क्रम में अंचल गार्ड अनुपस्थित पाए गए थे. सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अंचल गार्ड की उपस्थिति की नियमित निगरानी करें.
अभियान बसेरा दो के कार्यों में लाएं तेजी
एसडीओ ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व विभाग द्वारा अभियान बसेरा दो कार्यक्रम चलाया जा रहा है. एसडीओ ने कहा कि सुयोग्य श्रेणी के लाभुकों का चयन करना है और उन्हें पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया जाना है. इस कार्य मे तेजी लाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को दिया है. मोबाइल एप्प से राजस्व कर्मी यह कार्य करेंगे. एसडीओ ने कहा कि यह नया काम है, इसलिये अंचलाधिकारी सम्यक निगरानी करें.
भू समाधान पोर्टल पर नवगछिया अनुमंडल से 114 मामले किये गए अपलोड
एसडीओ ने कहा कि शानिवारीय भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन के बाद मामले की प्रविष्ठि सरकार के भू समाधान पोर्टल पर करना है. नवगछिया अनुमंडल 114 मामलों की प्रविष्ठि के साथ जिले में पहले स्थान पर है. एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल स्तर पर प्रदर्शन अच्छा है लेकिन पंचायत स्तर पर और कार्य होने की जरूरत है. कई पंचायत ऐसे हैं, जहां से एक भी मामले अपलोड नहीं किये गए. अंचलाधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों को दिये गए आवेदन जो अनुमंडल स्तर पर जांच के लिये निर्देशित किये जाते हैं, ऐसे मामलों में भी पक्षकारों को नोटिस करने और सुनवाई करने के निर्देश दिया गया.