

नवगछिया : शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में नवगछिया अनुमंडल के पांच शिक्षक सम्मानित होंगे. इनमें बिहपुर प्रखंड के मवि पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक,मवि लत्तीपुर की सुमोना रिंकु घोष, कन्या प्रावि जयरामपुर की बिजली कुमारी समेत खरीक प्रखंड के कन्या मवि तेलघी के राजीव कुमार मिश्रा व नारायणपुर प्रखंड के ललित नारायण मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर के शिक्षक डॉ.कुमार चंदन के नाम शामिल हैं.