नवगछिया – बाढ़ अवधि 2022 में भागलपुर ज़िले के नवगछिया अनुमंडल में बाढ़ के कारण तिनटंगा दियारा में कटाव तथा मदरौनी एवं अन्य गांवों को गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण जल-जमाव की कठिनाई से रूबरू होना पड़ा. क्षेत्र में बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है. यह जानकारी जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा ने गुरुवार को विधानपरिषद में विधान पार्षद श्री विनय कुमार सिंह के नवगछिया अनुमंडल के तिनटंगा दियारा, मदरौनी एवं अन्य गाँवों में कटाव से संबंधित सवाल के जवाब में दी.
श्री संजय कुमार झा ने कहा कि तिनटंगा दियारा के ज्ञानीदास – झल्लूदास टोला में बाढ़ से सुरक्षा के लिए कटाव निरोधक समिति की अनुशंसा के आलोक में 2,860 मीटर में कटाव निरोधक कार्य का योजना प्राक्कलन तकनीकी सलाहकार समिति के समक्ष उपस्थापित किया गया, लेकिन समिति द्वारा एक किलोमीटर में जियो बैग से सुरक्षात्मक कार्य कराने के अलावा 1.5 किमी में शोल हटाने के कार्य की अनुशंसा की गई है, जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रश्नोत्तर से इतर श्री संजय कुमार झा ने बताया कि भागलपुर ज़िलान्तर्गत गंगा नदी के बायें तट पर जहान्वी चौक से इस्माईलपुर तक तटबंध निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति लगभग 72 प्रतिशत है. इस योजना के अंतर्गत 3 स्लूईस गेट, 12 ढाला के निर्माण तथा कुल 3.00 कि०मी० में सुरक्षात्मक कार्य का प्रावधान किया गया है.