भागलपुर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की नवगछिया जीरो माइल स्थित एक होटल में हुई आम सभा में नवगछिया अनुमंडल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का नवगठन हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से अजय कुमार यादव अध्यक्ष, वेदानंद शर्मा, संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो दा, मुन्ना मंडल, संजय यादव, सिकंदर यादव उपाध्यक्ष चुने गए. प्रवेश कुमार पासवान सचिव, सोनू कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सुबोध कुमार, दिलीप कुमार यादव संगठन मंत्री, नरेश पंडित कोषाध्यक्ष एवं नीरज कुमार निराला मीडिया प्रभारी चुने गए. इसके उपरांत नवगछिया अनुमंडल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के सभी नए पदाधिकारी का ट्रक मालिकों ने अभिनंदन किया.
आमसभा में ट्रक मालिकों ने वाहनों के परिचालन में हो रही परेशानी पर प्रदेश नेतृत्व से पहुंचे पदाधिकारियों के साथ परिचर्चा की. साथ ही आगामी टेंडर में एनटीपीसी के जीएम से मिलकर अंडरलोड परिचालन को ध्यान में रखकर अधिकारियों से विचार विमर्श का निर्णय लिया गया. उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार फाइनेंसर के द्वारा किश्त के लिए व्यावसायिक गाड़ियों की धर पकड़ करने पर अंकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया. इस दौरान वाहन मालिकों ने ओवरलोड के नाम पर ट्रैकों से की जाने वाली अवैध वसूली का भी विरोध जताया. आमसभा में मंच संचालन अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार ने किया, मौके पर महामंत्री लाल बाबू, सचिव बबलू सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, राजा यादव, बबलू यादव, गुड्डू सिंह, गिरधारी मंडल, कंचु राम, सोनू यादव, उपप्रमुख गौतम कुमार, पवन सिंह, प्रेम कुमार, अरविंद मंडल, राजीव साह, शत्रुघ्न यादव, संजय साह, दरोगी सिंह, चंदन झा, मुकेश यादव, अमरनाथ यादव, अरविंद यादव समेत क्षेत्र के ट्रक ऑनर मौजूद थे.